<no title>पुलिस प्रसाशन द्वारा की गई कड़ी कार्यवाही

 


मुजफ्फरनगर। पुलिस प्रशासन द्वारा सामाजिक डिस्टेंस बनाने के उद्देश्य से जबरदस्त कवायद की जा रही है तथा लोक डाउन का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है लेकिन कुछ लोगो के कारण लॉक डाउन का मज़ाक भी बनाया जा रहा हैं अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर मे लॉक डाउन में भीड़ इखट्टा करके लोगो की समस्या भी सुनी जा रही हैं!तो वही एक अच्छी बात भी हैं कि जनता अपने स्तर से एक दुसरो को समझा रही हैं और घरों में रहकर पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रही है।लेकिन कुछ जनप्रतिनिधियों लॉक डाउन की अन्देखी भी कर रहें हैं!तथा कुछ दुकानदारों के कारण कुकड़ा स्थित सब्जी मंडी,गुड़ मंडी व अन्य दाल मंडी,सब्जी मंडी सहित कुछ बाजारों में लोक डाउन का पालन पूरी तरह नहीं हो रहा है तथा पुलिस प्रशासन के द्वारा गोले बनाए गए हैं उनका भी पालन नहीं किया जा रहा है यह एक बड़ी दिक्कत खड़ी कर सकता है तो वही देखने में आ रहा है कि ऐसे स्थलों पर आने वाले ओर खरीदारी करने वाले चाहे वे शहर का हो या देहात का कोई भी पालन नहीं कर रहा है तथा ना ही सैनिटाइजर या मास्क का प्रयोग बड़े पैमाने पर करता हुआ नहीं नजर आ रहा है। इसके लिए पुलिस प्रशासन को कुछ और कड़े प्रयास करने होंगे तथा जहां पर सब्जियां,दाल आदि के लिए मारामारी है वहां पर पुलिस के धींगामस्ती भी स्पष्ट दिखाई दे रही है तथा लॉक डाउन का पालन पूरी तरह कराने में पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था भी कारगर सिद्ध नहीं हो रही है कुछ लोग  भरपूर सहयोग प्रदान नहीं कर रहे हैं तथा आपाधापी का माहौल बनाने में लग जाते हैं इस बीमारी की गंभीरता को समझें तो लोक डाउन का पालन करें लेकिन अभी यह बात ऐसी कुछ जगहों पर देखने को नहीं मिल रही है यह लापरवाही बड़ा रूप धारण करें उससे पहले इससे सचेत होना पड़ेगा तथा लापरवाही को त्यागना पड़ेगा सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग हर हाल में अपने आसपास के लोगों को भी इस बात के लिए प्रेरित व बाध्य करें।