मुछ पर आरोप

मुज़फ्फरनगरधोखाधड़ी का मामला ;चर्चित सुशील मूंछ के विरुद्ध चार्ज फ्रेम
कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए कानपुर जेल में निरुद्ध मूंछ के विरुद्ध की कारवाई
कोतवाली का ज़मीन संबंधी का धोकाधड़ी का है मामला
मुज़फ्फर नगद
कोतवाली थाने केक धोखाधड़ी के मामले में षड्यंत्र रचने के आरोपी चर्चित कानपुर जेल में बंद सुशील मूंछ के विरुद्ध वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए पेशी की गई और आरोप तेय किए 
सी जे एम रविकांत यादव ने आरोप तेय कर अभियोजन की गवाही के लिए 25 फरवरी नियत की है
एक  अवमानना के दूसरे मामले में सुशील मूंछ के विरुद्ध धारा 174 के तहत भी आरोप तेय किए गए  एक ज़मीन घोटाले में धोकाधड़ी का मामले कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया था  
बतादें की कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा के चलते चर्चित मामलों में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए पेशी की जारही है  ।