चोरी का खुलासा

मुज़फ्फरनगर


*एसएसपी अभिषेक यादव ने प्रेस वार्ता में किया चोरी की घटना का खुलासा*



*5 लाख की चोरी का किया खुलासा शहर कोतवाली पुलिस के द्वारा 100% बरामदगी व चोरी की पिकअप व 14 टायरा ट्रक सहित 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया।शहर कोतवाल अनिल कपरवान व उनकी पुलिस टीम की तत्प्रता व भागदौड़ के चलते अल्प समय मे ही हुआ घटना का खुलासा। अभिषेक यादव के कुशल एवं प्रभावी निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के नेतृत्व में नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना से पर्दा उठाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है तथा इनकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर उक्त चोरों से हथियार व गाड़ी आदि भी बरामद किया हैं।


यह खुलासा शहर कोतवाली पुलिस की बेहतरीन पुलिसिंग का नमूना कहा जा सकता है


 जिसमें शहर कोतवाल अनिल कपरवान के नेतृत्व में खालापार चौकी इंचार्ज सुनील कुमार शर्मा व उनकी टीम में उप निरीक्षक सुनील कुमार,उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ, कॉन्स्टेबल अमित कुमार,कॉस्टेबल मनिंदर सिंह, कॉन्स्टेबल योगेश कुमार,कॉस्टेबल सैनी शर्मा, कॉस्टेबल रवि कुमार, कॉस्टेबल जॉनी कुमार के द्वारा उक्त तीनों चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही उक्त घटना से पर्दा उठा दिया है 


जो घटना पुलिस के लिए चुनौती थी इसमें पुलिस ने तीव्र भावना के साथ काम करते हुए यह बेहतरीन कारनामा अंजाम दिया है


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि उक्त चोरी के मामले में एक टीम गठित कर उक्त घटना का खुलासा करने के लिए लगाई गई थी जिसमें आज मुखबिर की सूचना पर पुराने आरटीओ ऑफिस मेरठ रोड के सामने से चेकिंग के दौरान अभियुक्त गण आफताब पुत्र मुनाफ निवासी जागीर पट्टी सुजड़ू व साबिर पुत्र शेर दीन तथा सानू पुत्र इकबाल निवासी जहांगीर पट्टी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर को मय महिंद्र पिकअप व नाजायज असलाह व एक ट्रक अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद किया है।


05 लाख की चोरी का खुलासा शहर कोतवाली पुलिस के द्वारा  100%  बरामदगी व चोरी की पिकअप व 14 टायरा ट्रक सहित 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है 


विदित हो कि दिनांक 02.02.2020 को अज्ञात अभियुक्तों द्वारा मेरठ रोड स्थित अरोडा टिम्बर दुकान से 05 लाख रुपये की चोरी की घटना को कारित किया गया था। जिसका आज दिनांक 07.02.2020 को सफल अनावरण करते हुए थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ 03 शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।पकड़े गए चोरों के नाम आफताब पुत्र मुनाफ निवासी जहांगीरपट्टी सुजडू थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नग,शाबिर पुत्र शेरदीन निवासी जहांगीरपट्टी सुजडू थाना कोतवाली नगर व शानू पुत्र इकबाल निवासी जहांगीरपट्टी सुजडू थाना कोतवाली बताए जा रहें है। 
पकड़े गए चोरों से शहर कोतवाली ने 05 लाख रुपये  सहित एक तमंचा मय दो जिंदा जिन्दा कारतूस 315 बोर, दो अदद चाकू, एक ट्रक 14 टायरा अशोक लेयलेन्ड नं0 UP 15 DT 5244,एक  महेन्द्रा पीकअप नं0 UP 12 T 1528 चोरी किया हुआ भी बरामद किया हैं।