खतौली
पन्नी बेचने वालों की धर पकड़ पन्नी में सामान देने वाले व्यापारियों की धर पकड़ गई। उन्होंने कुछ दुकानदारों को पन्नी के साथ पकड़ लेने के बाद जुर्माना भी किया।
बुधवार को उस समय रेलवे रोड पर ठेला संचालकों में हड़कंप मच गया, जब नगरपालिका की एक टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने पन्नी में सामान देने वाले ठेली संचालकों की धरपकड़ शुरू कर दी, कुछ ठेली संचालक अपनी ठेली छोड़कर मौके से इधर-उधर हो गए। वहीं एक थैली संचालक ने अपनी पन्नी का थैला नाले में फेंक दिया। पालिका प्रशासन की टीम द्वारा संचालक से पूछे जाने पर उसने साफ कह दिया कि हां मैं पन्नी में सामान बेच रहा था, लेकिन मैंने पन्नी नाले में फेंक दी। आप चाहो तो नाले से उठा सकते हो। उसके द्वारा यह कहा जाने के बाद टीम ने ठेली संचालक को आड़े हाथों लिया। इसके अलावा टीम ने ठेली संचालकों का चालान किया। इसके बाद ठेली संचालक बाजार से लिफाफे खरीद कर लाए और उन्होंने अपने ग्राहकों को कागज के लिफाफे में ही सामान दिया।